नमी की कमी बना रही बारिश का माहौल

गोरखपुर : वातावरण में नमी की कमी ने जहां लू का रास्ता साफ कर दिया है, वहीं निम्न वायुदाब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 01:14 AM (IST)
नमी की कमी बना रही बारिश का माहौल
नमी की कमी बना रही बारिश का माहौल

गोरखपुर :

वातावरण में नमी की कमी ने जहां लू का रास्ता साफ कर दिया है, वहीं निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने के चलते बारिश का माहौल भी बनने लगा है। पश्चिमोत्तर के पहाड़ों के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ और बिहार व बंगाल के ऊपरी वायुमंडल में बने चक्रवातीय हवाओं के क्षेत्र में इस बारिश की नींव तैयार होने लगी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इसका परिणाम 26 से 27 अप्रैल तक दिखेगा, जब गोरखपुर व आसपास क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। यह सिलसिला 29 अप्रैल तक चल सकता है।

बढ़ता तापमान और घटती आर्द्रता से पूर्वी उत्तर प्रदेश में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बन रहा है। सोमवार के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं जा सका। इस तापमान के बीच आ‌र्द्रता ने अपना स्थान न्यूनतम रखा। सोमवार की न्यूनतम आ‌र्द्रता 10 प्रतिशत रिकार्ड की गई। इसके चलते 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाएं लू के रूप में लेकर चलीं। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि यह परिस्थितियां दो से तीन दिन और जारी रहेगी। पारा 40 के पार पहुंच सकता है। उसके बाद पश्चिमोत्तर दिशा से आ रही गर्म पछुआ हवाओं और बंगाल की खाड़ी की ओर से चल रही नम पूर्वा हवाओं का दबाव पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बनेगा, जिसका परिणाम बारिश के रूप में देखने को मिलेगा।

------

तापमान (डिग्री से. में) और आ‌र्द्रता (प्रतिशत में)की स्थिति

तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम आर्द्रता

23 अप्रैल 39.2 10

22 अप्रैल 38.8 12

21 अप्रैल 39.5 19

20 अप्रैल 37.4 40

19 अप्रैल 37.8 32

18 अप्रैल 37.6 22

17 अप्रैल 39.3 28

chat bot
आपका साथी