Breaking News : आम्रपाली एक्सप्रेस के पहिए में आग लगी, भगदड़

भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिंग पर आम्रपाली एक्सप्रेस में उस समय अफरातफरी मच गई जब यात्रियों को ट्रेन के पहिये में आग की लपटें व धुआं उठता दिखाई पड़ा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 01:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 04:32 PM (IST)
Breaking News : आम्रपाली एक्सप्रेस के पहिए में आग लगी, भगदड़
Breaking News : आम्रपाली एक्सप्रेस के पहिए में आग लगी, भगदड़
गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर मंगलवार को भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिंग पर आम्रपाली एक्सप्रेस में उस समय अफरातफरी मच गई जब यात्रियों को ट्रेन के पहिये में आग की लपटें व धुआं उठता दिखाई पड़ा। गाड़ी रुकने पर लोग उतरकर कोच से बाहर निकल गए। लगभग दस मिनट बाद जब रेलकर्मी ट्रेन को यथास्थिति में लाए तब जाकर गाड़ी गंतव्य को रवाना हुई।
आम्रपाली एक्सप्रेस अमृतसर से चलकर कटियार जा रही थी। भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है। ऐसे में यात्री अपनी सुविधा के लिए प्राय: ट्रेन की चेन खींचते हैं और ट्रेन रुक जाती है। मंगलवार की सुबह आम्रपाली एक्सप्रेस डाउन ट्रेन जैसे ही सोहनपार ढाला के समीप पहुंचने वाली थी कि किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी। जिसके चलते ब्रेक जाम हो गया और पहिया लाल हो गया।
धुआं उठने के कुछ देर बाद ट्रेन के पहिए में आग लग गई आैर ट्रेन रुक गई। आग और धुआं देखकर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यात्री अपनी-अपनी बोगियों से नीचे कूदने लगे। इस बीच यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसकी जानकारी यात्रियों ने गार्ड को दी। गार्ड ने पानी डालकर आग को बुझाया और इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को दी। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई।
chat bot
आपका साथी