ठंड ने ली आठ जानें

By Edited By: Publish:Sun, 23 Dec 2012 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2012 10:12 PM (IST)
ठंड ने ली आठ जानें

गोरखपुर : गोरखपुर व बस्ती मंडल में ठंड से पिछले 24 घंटे के भीतर आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें गोरखपुर के तीन और संत कबीर नगर व देवरिया के दो- दो व कुशीनगर का एक शख्स शामिल है।

गोरखपुर में गगहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राणाप्रताप गौंड शनिवार की सुबह ठंड लगने से मोटर साइकिल से गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।

झगहा थाना क्षेत्र के बेलवा, निवासी आद्या प्रसाद (58) रात में अपने खेत में पानी चला रहे थे। इस दौरान ठंड लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। रात में ही उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। अहिरौली खुर्द गांव के रामअवध बरई (65) शनिवार की रात खाना खाने के बाद बरामदे में सोए थे। रविवार को सुबह बिस्तर पर वह मृत पाए गए।

देवरिया जिले के लार विकास खंड के ग्राम मटियरा जगदीश निवासी रहादत अंसारी व भागलपुर कस्बा निवासी मुन्नी देवी पत्‍‌नी गंगाद्दीन साहनी की ठंड लगने से मौत हुई।

संतकबीर नगर जिले के ग्राम पौली निवासी 58 वर्षीय मोइनुद्दीन की शनिवार की रात ठंड लगने से मौत हो गई। इसी तरह ग्राम पिड़ारी हरैया निवासी 58 वर्षीय बहादुर को ठंड ने अपना शिकार बनाया। ताबड़तोड़ दो मौतों से क्षेत्र में दहशत है।

कुशीनगर जिले के कसया कस्बे स्थित शिव मंदिर के पीछे शनिवार की रात ठंड लगने से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई।

----------------

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी