510 बंदियों ने रखा नवरात्र व्रत

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जिला जेल में भक्ति की बयान बह रही है। रविवार को नवरात्र के पहल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 12:31 AM (IST)
510 बंदियों ने रखा नवरात्र व्रत
510 बंदियों ने रखा नवरात्र व्रत

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जिला जेल में भक्ति की बयान बह रही है। रविवार को नवरात्र के पहले दिन 510 बंदियों ने व्रत रखा। शाम को अपने- अपने बैरक में इन लोगों ने भजन-कीर्तन किया। जेल प्रशासन की ओर से व्रत रखने वाले बंदियों के लिए दूध के साथ ही सुबह व शाम फलाहार की व्यवस्था की गई है।

जेल में बंद 1800 बंदियों में 510 पुरुष व महिला बंदियों ने व्रत रखा है। जिसमें 480 पुरुष और 30 महिलाएं है। बैरक के बाहर कलश स्थापित कर कई बंदियों ने सप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा व अन्य मंत्रों का उच्चारण भी किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. रामधनी ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को फलाहार दिया जाता है। सुबह-शाम चाय के अलावा 250 ग्राम दूध, केला के अलावा सेंधा नमक के साथ 500 ग्राम उबला आलू उपलब्ध कराया जाता है। कोई बंदी पूजन अर्चन की सामग्री मागता है तो उसे भी उपलब्ध कराते हैं।

chat bot
आपका साथी