गोरखपुर-देवरिया रोड का निर्माण, धन का इंतजार

गोरखपुर : धन के अभाव में गोरखपुर-देवरिया रोड को फोरलेन बनने पर ब्रेक लग गया है। जो पैसा शासन से मिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 01:50 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 01:50 AM (IST)
गोरखपुर-देवरिया रोड का निर्माण, धन का इंतजार
गोरखपुर-देवरिया रोड का निर्माण, धन का इंतजार

गोरखपुर : धन के अभाव में गोरखपुर-देवरिया रोड को फोरलेन बनने पर ब्रेक लग गया है। जो पैसा शासन से मिल गया था वह खर्च हो गया और अब धन का इंतजार है। इस सड़क के लिए शासन ने 151 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया। इसमें 51 करोड़ का आवंटन हुआ था। चौरीचौरा के आगे पांच किलोमीटर तक कार्य लगभग पूर्ण है, केवल डिवाइडर आदि बनाना बाकी है और वहां से लेकर गोरखपुर तक दोनों तरफ चौड़ीकरण के लिए लगभग डेढ़ फीट के गढ्डे खोदे गए हैं, कुछ जगहों पर गड्ढों में गिट्टी भर दी गई है लेकिन कुछ जगहों पर अभी गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। इस संबंध में मुख्य अभियंता एसपी सक्सेना ने कहा कि धन के लिए शासन में मांग भेजी गई है। धन आवंटित होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी