मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याणार्थ संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को लखनऊ में मु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 02:05 AM (IST)
मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याणार्थ संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रामाश्रय त्रिपाठी ने किया। उन्होंनें बताया कि ज्ञापन में अधिवक्ता कल्याण निधि की परिपक्वता राशि 10 लाख रुपये करने, जूनियर अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक तीन हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को व्यवसाय छोड़ने पर 10 हजार रूपया प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी