कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें रेलकर्मी

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे की कार्य संस्कृति ¨हदीमय हो गई है। हमने कंप्यूटर जैसे तकनीकी क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:45 AM (IST)
कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें रेलकर्मी
कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें रेलकर्मी

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे की कार्य संस्कृति ¨हदीमय हो गई है। हमने कंप्यूटर जैसे तकनीकी क्षेत्र में भी गूगल वायस एवं यूनिकोड के माध्यम से ¨हदी प्रयोग के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। ¨हदी प्रगति के क्षेत्र में जिस शिखर पर पहुंचा जा चुका है, उसे बनाए रखने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने कार्य में पारदर्शिता बरतें।

यह बातें पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कही। वह मंगलवार को क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि रेलवे बोर्ड ने अखिल ¨हदी प्रतियोगिताओं को गोरखपुर में कराने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की सफलता पर रेलवे बोर्ड से प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुआ है। मुख्य कारखाना प्रबंधक बीएस दोहरे को रेलवे बोर्ड स्तर पर राजभाषा पदक मिलने पर महाप्रबंधक ने बधाई दी। उन्होंने निर्देशित किया कि पुस्तकालयों में अच्छे लेखकों की पुस्तकें रखें, ताकि रेलकर्मियों को लाभ मिल सके।

अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे राजभाषा प्रयोग की प्रगति में अन्य रेलवे की तुलना में सर्वोच्च स्थान पर है। बैठक का संचालन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एमएन दूबे ने किया। राजभाषा अधिकारी ध्रुव कुमार श्रीवास्तव ने समन्वय किया। वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी वी डुंगडुंग ने आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रमुख विभागाध्यक्ष, अपर मंडल रेल प्रबंधक, कारखाना प्रबंधक और राजभाषा विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

---

टिकट जांच अभियान

में 273 धराए

गोरखपुर : रेलव स्टेशन और ट्रेनों में टिकट जांच अभियान और तेज कर दिया गया है। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (एफएम) बीबी गुप्ता के निर्देश पर गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट और अनियमित 273 लोग पकड़े गए। उनसे मौके पर ही 121450 रुपये जुर्माना वसूला गया। जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार अभियान में गोरखपुर पूर्व की रेडिंग पाटी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दस्ता और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अहम भूमिका निभाई। काउंटरों पर बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी