बच्चों में तकनीकी ज्ञान का होना जरूरी

झगहा, गोरखपुर: वर्तमान परिवेश में शिक्षा के क्षेत्र में बिना भेदभाव के लड़कों की भाति लड़कियों को भी श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:44 AM (IST)
बच्चों में तकनीकी ज्ञान का होना जरूरी
बच्चों में तकनीकी ज्ञान का होना जरूरी

झगहा, गोरखपुर: वर्तमान परिवेश में शिक्षा के क्षेत्र में बिना भेदभाव के लड़कों की भाति लड़कियों को भी शिक्षित करने की जरूरत है। अशिक्षा देश की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। बच्चों में तकनीकी ज्ञान का होना बहुत जरूरी है।

यह बातें शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहीं। वह मंगलवार को पीएमएस एकेडमी झगहा गोरखपुर के वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को हतोत्साहित करने के बजाए हम उनके अच्छे कार्यो को रेखांकित कर उनका उत्साहवर्धन करें तो निश्चित रुप से उनके अंदर की प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। प्रबंधक मस्तराज शाही ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि पारंपरिक शिक्षा महत्वहीन हो गई है, किंतु वैश्वीकरण के युग की आवश्यकता को समझकर पारंपरिक शिक्षा के क्षेत्र में नए तत्वों का समावेश कर इसकी प्रासंगिकता को बनाए रखना होगा। प्रधानाचार्य प्रियंका यादव व अजय शकर श्रीवास्तव ने संबोधित किया। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान तथा उपस्थिति और अनुशासन में रहने वाले छात्र /छात्राओं को मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता आनंद त्रिपाठी व संचालन विद्यालय की शिक्षिका रीचा सिंह द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी