कमिश्नर को देख सीढि़यों पर गिरे कई कर्मी

गोरखपुर: मंडलायुक्त अनिल कुमार के औचक निरीक्षण में नगर निगम के कई अधिकारियों समेत तमाम कर्मचारी गैर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:34 AM (IST)
कमिश्नर को देख सीढि़यों पर गिरे कई कर्मी
कमिश्नर को देख सीढि़यों पर गिरे कई कर्मी

गोरखपुर: मंडलायुक्त अनिल कुमार के औचक निरीक्षण में नगर निगम के कई अधिकारियों समेत तमाम कर्मचारी गैरहाजिर मिले। मंडलायुक्त मंगलवार को सुबह 10.15 बजे जैसे ही निगम परिसर में पहुंचे, इधर-उधर टहल रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कुछ तो सीढि़यों पर गिर गए। उन्होंने 10.45 बजे तक निरीक्षण किया। स्थिति देख मंडलायुक्त हैरत में पड़ गए और उन्होंने गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त के पहुंचने के बाद नगर आयुक्त बीएन सिंह पहुंचे।

कर विभाग में पत्रावलिया बेतरतीब पड़ी थीं और सब पर धूल जमी थी। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक सप्ताह स्वयं कार्यालय के अनुभागों का सुबह 10 से 10.30 बजे तक निरीक्षण करें और व्यवस्था दुरुस्त कराएं। विधि विभाग में 7 कर्मचारियों में से दो अवकाश पर थे और कार्यालय में ताला बंद मिला। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक सूचना नवलकांत तिवारी व उप निदेशक बचत वीएन मिश्र भी साथ थे।

-------

ये मिले गैरहाजिर

अधिकारियों में सहायक नगर अधिकारी संजय शुक्ल, कर निर्धारण अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता एसके केसरी व बीसी पटेल, सहायक अभियंता प्रेम मोहन श्रीवास्तव, एचपी यादव, लेखाकार श्यामपाल सिंह, लेखाधिकारी बृजेश सिंह और कर्मचारियों में कैलाशनाथ वर्मा, दीनानाथ, ज्ञानप्रकाश पांडेय, अवध किशोर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, ज्ञानू पांडेय, अवधकिशोर श्रीवास्तव गैर हाजिर मिले।

chat bot
आपका साथी