मेगा टेलीफोन अदालत में 50 फीसद की छूट

गोरखपुर : बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मेगा टेलीफोन अदालत का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:41 AM (IST)
मेगा टेलीफोन अदालत  में 50 फीसद की छूट
मेगा टेलीफोन अदालत में 50 फीसद की छूट

गोरखपुर : बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मेगा टेलीफोन अदालत का आयोजन किया है। शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाले कैंप में पांच साल से ऊपर के बकाएदार उपभोक्ताओं को 50 फीसद की छूट मिलेगी। फिलहाल यह छूट 31 मार्च 2011 से पहले के कटे कनेक्शनों पर ही मिलेगी।

विभाग के मुताबिक 27 हजार लैंडलाइन उपभोक्ताओं पर 22 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। दो करोड़ रुपये मोबाइल उपभोक्ताओं के बाकी हैं। ऐसे बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 1700 के करीब है। पांच वर्ष से अधिक पुराने बिलों पर 50 फीसद की छूट दी जाएगी। तीन वर्ष से अधिक व पांच वर्ष तक के पुराने बिलों पर 30 फीसद की छूट मिलेगी। दो वर्ष से अधिक व तीन वर्ष तक के बिलों पर 25 फीसद व एक वर्ष से अधिक के बिलों को जमा करने पर दस फीसद की छूट दी जाएगी।

.........

उपभोक्ता करा लें समस्याओं का निदान : जीपी त्रिपाठी

महाप्रबंधक दूरसंचार जीपी त्रिपाठी ने बताया कि दो दिवसीय मेगा कैंप में उपभोक्ता अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। अगर किसी उपभोक्ता का ज्यादा बिल आ गया है तो वह भी अपनी समस्या रख सकता है।

chat bot
आपका साथी