विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। रेलवे प्रश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 02:18 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 02:18 AM (IST)
विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन
विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने जोरशोर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर भारतीय रेलवे के उपक्रम 'राइट्स' के निदेशक अरविंद कुमार ने बुधवार को महाप्रबंधक सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने बताया कि यह स्टेशन एक माडल के रूप में स्थापित होगा। तीन की जगह छह प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे। आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार किया जाएगा। निर्माण की प्रगति पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बस्ती स्टेशन को भी टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि, यहां भी गाड़ियों की धुलाई और सफाई हो सके। यही नहीं आवश्यकता पड़ने पर उनकी मरम्मत कर उन्हें टर्मिनेट किया जा सके।

महाप्रबंधक ने बताया कि गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों का लोड बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आसपास के स्टेशन गोरखपुर कैंट, डोमिनगढ़ और नकहा को सेटेलाइट बनाया जाएगा। यहां अतिरिक्त अति आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। पैसेंजर और कम दूरी की गाड़ियों को इन स्टेशनों पर ही ठहराव प्रदान किया जाएगा, ताकि अन्य एक्सप्रेस और लंबी दूरी की गाड़ियां समय से गोरखपुर जंक्शन पर पहुंच सकें। इससे गोरखपुर में यात्रियों की भीड़ पर भी अंकुश लगेगा। स्थानीय लोगों की यात्रा आसपास वाले स्टेशनों से ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंट स्टेशन पर दक्षिण की तरफ भी एक द्वार बनाया जाएगा। इससे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। क्रासिंग के चलते लोग समय से स्टेशन पर नही पहुंच पाते हैं।

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ आलोक सिंह, मंडलीय शाखाधिकारी और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी