रेलवे स्टेशन और पटरियों की बढ़ाई सुरक्षा

गोरखपुर : कानपुर रेल हादसे और गणतंत्र दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशन और पटरियों की सुरक्षा बढ़ा दी ग

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 05:56 PM (IST)
रेलवे स्टेशन और पटरियों की बढ़ाई सुरक्षा
रेलवे स्टेशन और पटरियों की बढ़ाई सुरक्षा

गोरखपुर : कानपुर रेल हादसे और गणतंत्र दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशन और पटरियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीजी रेलवे के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे सहित समस्त क्षेत्रीय रेलवे में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल की टीम अहम दस बिंदुओं पर निगरानी कर रही है। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, भीड़भाड़ वाले स्थल, ट्रेन और रेल की पटरियों की 24 घंटे निगरानी हो रही है। हर दो घंटे पर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। कानपुर रेल हादसों में आईएसआई का हाथ होने का मामला प्रकाश में आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। मोतिहारी में मामला खुलने के बाद गहन जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है। रेलवे भी सतर्क हो गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तो रेल पटरियों की मानीट¨रग और तेज कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी