विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम चयनित

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम का मंगलवार को चयन किया गया। यह टीम प

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:31 AM (IST)
विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम चयनित
विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम चयनित

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम का मंगलवार को चयन किया गया। यह टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

क्रीड़ा परिषद के सचिव डा. विजय चहल ने बताया कि टीम में मनीष मौर्य (भवानी प्रसाद पांडेय कालेज), रजत वीर प्रताप श्रीनेत (संत विनोबा पीजी कालेज), सरफराज आलम, मोहम्मद अजहरूद्दीन, अटल देव, मोहम्मद जावेद, अभिषेक चौहान, धर्मेद्र कुमार निषाद, बलवंत यादव, बृजेश निषाद (वीर अब्दुल हमीद स्मारक महाविद्यालय), सौरभ गौड़ (विश्वविद्यालय), मनीष यादव, नितेश यादव (बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय), शैलेंद्र सिंह (श्री गुरुकुल कालेज बड़हलगंज), मनीष मझवार (वंशराज जयश्री कालेज), मिथुन कुमार (गंगा यमुना कालेज), राहुल कुमार मौर्य, शुभम प्रताप राव (सेंट एंड्रयूज कालेज), जितेंद्र कुमार (प्यारी देवी राजित कालेज) को शामिल किया गया है। प्रतीक्षा सूची में विश्वविद्यालय के प्रेम कुमार, श्रीराम कॉलेज तेलियाकला के मोहम्मद वाहिद, वीएनवीपी कालेज के हिमांशु देव हैं। डा. चहल ने सभी खिलाड़ियों को शैक्षणिक प्रपत्रों के साथ गुरुवार को दो बजे परिषद कार्यालय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी