खत्म नहीं होनी चाहिए हज सब्सिडी : इरशाद

गोरखपुर : इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि जिन्हें हज सब्सिडी नहीं

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:22 AM (IST)
खत्म नहीं होनी चाहिए हज सब्सिडी : इरशाद
खत्म नहीं होनी चाहिए हज सब्सिडी : इरशाद

गोरखपुर : इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि जिन्हें हज सब्सिडी नहीं चाहिए वे स्वेच्छा से परित्याग करें, लेकिन सभी हज यात्रियों की सब्सिडी बंद कराने का काम न करें। सब्सिडी बंद हुई तो बहुत से गरीब हज पर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं वे लोग हज की ख्वाहिश करने वाले गरीबों की मदद क्यों नहीं करते। अगर सरकार सब्सिडी खत्म करती है तो पूरे देश में उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी