घटना के दिन ही जला दी गई थी मंजू की लाश

सहजनवा, गोरखपुर : डोहरिया खुर्द में पिटाई से क्षुब्ध महिला द्वारा आत्महत्या करने और शव गायब करने के

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 01:47 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 01:47 AM (IST)
घटना के दिन ही जला दी गई थी मंजू की लाश

सहजनवा, गोरखपुर : डोहरिया खुर्द में पिटाई से क्षुब्ध महिला द्वारा आत्महत्या करने और शव गायब करने के प्रकरण में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। सोमवार को राप्ती नदी किनारे स्थित श्मशान घाट से जला हुआ कान का टप्स, कपड़ा, चूड़ी तथा बाल बरामद हुआ है। हालांकि रात में शव की तलाश में पुलिस ने आरोपियों के घर की खोदाई तक करा दी थी। पुलिस का दावा है कि शनिवार को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

सहजनवां थाना क्षेत्र के डोहरिया खुर्द निवासी स्व.शिवनाथ शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी मंजू शर्मा ने जेठ से विवाद के दौरान मार-पीट दिए जाने से नाराज होकर शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली थी। मौत के बाद जेठ और उसके पुत्र मोटर साइकिल से शव लेकर फरार हो गए। मृतका के तीन बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया था। किसी तरह से पुत्री गुड़िया ने गांव के एक व्यक्ति से फोन लेकर रिश्तेदार को सूचित किया था। मृतका के पुत्र अजय की तहरीर पर पुलिस ने जेठ और उसके पुत्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने तथा शव गायब कर देने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि मृतका के कुछ सामान श्मशान घाट से मिले हैं। इसके अलावा शव जलाने के लिए लकड़ी देने वाले तथा मौजूद रहने वालों की खोजबीन की जा रही है, जिसमें से कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी