नए छात्रों का हुआ संगीतमय स्वागत

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए के नवप्रवेशी छात्रों का बुधवार को पुराने छा

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 02:34 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 02:34 AM (IST)
नए छात्रों का हुआ संगीतमय स्वागत

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए के नवप्रवेशी छात्रों का बुधवार को पुराने छात्रों ने भव्य स्वागत किया। संगीतमय माहौल में विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में बीए के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान चयन प्रक्रिया द्वारा शिवम गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर्स और शिवानी मिश्रा को मिस फ्रेशर्स चुना गया।

तय कार्यक्रम के तहत बीए के नए-पुराने छात्र दोपहर डेढ़ तक दीक्षा भवन पहुंच गए। उसके बाद शुरू हुआ कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला। मिस्टर और मिस फ्रेशर्स की होड़ में खुद को बेहतर साबित करने के लिए प्रतिभागियों ने गीत-संगीत और नृत्य की प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। एक सप्ताह की चयन प्रक्रिया से छात्र और छात्रा वर्ग से चुने गए 10 प्रतिभागियों का हुनर देखने के बाद निर्णायक मंडल ने मिस और मिस्टर फ्रेशर्स की घोषणा की। गणेश पांडेय मिस्टर फ्रेशर्स और समीक्षा श्रीवास्तव मिस फ्रेशर्स की रनर रहीं। पार्टी में कुलपति प्रो.अशोक कुमार की बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह बनाए रखा। कुलपति ने अपने विदाई गीतों से सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के आयोजन का नेतृत्व कला संकाय के छात्र अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने किया। संदीप मिश्रा, उमाकांत तिवारी, चंदन कुमार, अमर शर्मा, गौरव आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी