अजय शंकर बने सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट

गोरखपुर : खजनी तहसील के ग्राम कोठा, पोस्ट सरया तिवारी निवासी मकरंद माधव त्रिपाठी व नीलम त्रिपाठी के

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 01:28 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 01:28 AM (IST)
अजय शंकर बने सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट

गोरखपुर : खजनी तहसील के ग्राम कोठा, पोस्ट सरया तिवारी निवासी मकरंद माधव त्रिपाठी व नीलम त्रिपाठी के पुत्र अजय शंकर त्रिपाठी ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बने। पासिंग परेड के बाद माता-पिता ने उन्हें बैच लगाया।

उनकी सफलता पर बाबा लक्ष्मीशंकर त्रिपाठी, मटेलू त्रिपाठी ने कहा कि जिले को बहुत से शिक्षक, आइएएस, पीसीएस, इंजीनियर व डाक्टर देने वाला गांव कोठा का नाम अजय ने राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से पूरी की, जबकि मोदीनगर से बीटेक करने के बाद अपने पहले प्रयास में ही असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की।

chat bot
आपका साथी