अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन

गोरखपुर: अनुसूचित जाति/ जनजाति पर बढ़ी उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में रविवार को अंबेडकरवादी जागरण म

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 08:26 PM (IST)
अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन

गोरखपुर: अनुसूचित जाति/ जनजाति पर बढ़ी उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में रविवार को अंबेडकरवादी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया। इसके बाद हाथों में झाड़ू, बैनर लिए कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद जुलूस सभा में परिवर्तित हो गयी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति के उत्पीड़न के मामले वर्ष 2013 में 39000 थे परंतु 2014 में यह बढ़कर 47000 और अब वर्ष 2015 में 51000 हो गए हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे असंख्य मामले है, जिनकी एफआइआर दर्ज नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि उना और मुजफ्फरपुर के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ित व्यक्तियों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने के साथ इन्हें सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाए। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को बढ़ावा देने वालों को समय जाने पर जनता भरपूर जवाब देगी।

धरना- प्रदर्शन में श्याम देव, दिलीप कन्नौजिया, बसंत, बहादुर निषाद, सुमन लता बौद्ध, राम आसरे भारती, कल्पनाथ प्रसाद, चंद्रमोहन आर्य, राज कुमार राव, आर आसरे भारती, अरविंद कुमार, गौरव शेखर, रोहित भूषण, राजेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी