बढ़नी होते हुए गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन

गोरखपुर : नई एक्सप्रेस ट्रेन बढ़नी-आनंदनगर-गोंडा होते हुए गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच चलाई जाएगी। कृष

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 02:31 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 02:31 AM (IST)
बढ़नी होते हुए गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन

गोरखपुर : नई एक्सप्रेस ट्रेन बढ़नी-आनंदनगर-गोंडा होते हुए गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच चलाई जाएगी। कृषक एक्सप्रेस की तर्ज पर इसको नियमित चलाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने जोर- शोर से तैयारी शुरू कर दी है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 31 जुलाई को गोरखपुर में इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर- गोमतीनगर-गोरखपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 15009/15010 निर्धारित किया है। इस ट्रेन का समय भी सुनिश्चित कर दिया गया है। गोरखपुर से 15009 नंबर की ट्रेन रात 9.30 बजे से रवाना होकर रात 11.53 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन गोंडा होते हुए सुबह 6.05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

वापसी में 15010 नंबर की ट्रेन गोमतीनगर से रात 11.20 बजे से रवाना होकर भोर में 4.17 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन आनंदनगर होते हुए सुबह 7.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ऐसे में ट्रेन से बढ़नी और सिद्धार्थनगर क्षेत्र के लोगों के लिए गोरखपुर और लखनऊ के लिए मील का पत्थर साबित होगी। गोरखपुर और लखनऊ के यात्रियों की राह भी आसान हो जाएगी। इस नई महत्वाकांक्षी ट्रेन को लेकर संबंधित विभाग और अधिकारियों के बीच गहन मंथन जारी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली हमसफर ट्रेन चलाने की भी तैयारी जोर पकड़ने लगी है। इस नई ट्रेन का रेक 29 जुलाई तक गोरखपुर पहुंच जाएगा। रेल राज्यमंत्री इस नई ट्रेन को भी हर झंडी दिखा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी