युवक की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में फोरलेन के किनारे एक 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने मंग

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 02:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 02:02 AM (IST)
युवक की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में फोरलेन के किनारे एक 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। युवक को पेट और गले के पास गोली मारकर हत्या की गई है। उसके शरीर पर कपड़े के नाम पर सिर्फ चेकदार कच्छी थी। शव से कुछ दूरी पर एक नया भूरे रंग का टी-शर्ट भी बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी रामलाल वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया और मातहतों को दिशा-निर्देश भी दिए।

सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद गाव के पास हाइवे के बगल में स्थित वन विभाग के ब्रिक गार्ड के पास एक 28 वर्षीय युवक की लाश मिली है जिसे दो गोली लगी है। युवक का रंग गोरा और कद-काठी काफी मजबूत है। शव देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या सोमवार की रात कहीं और की गई है और शव को लाकर रहीमाबाद में फेंक दिया गया है। घटना स्थल पर खून के छींटे नहीं मिले और शरीर पर भी लगा खून कुछ जम गया था। शव के दाहिने हाथ पर गोदना गोदा गया है, जिसपर एएसएन अंग्रेजी में लिखा और सूर्य की आकृति बनाई गई है। सुबह शौच के लिए गए लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दिया। पिछले दिनों माड़र में मिले शव की शिनाख्त नहीं होने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहजनवां को कड़ी फटकार भी लगाई। एसएसपी के साथ सीओ मनोज पांडेय, सीओ क्राइम अभय नाथ मिश्रा, इंस्पेक्टर यादवेंद्र पाल, एसएसआइ बृजेश यादव आदि अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

.........

दो बिंदुओं पर टिकी पुलिस की जांच

सहजनवां : शव को देखने के बाद पुलिस ने दो बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले पुलिस उसे ट्रक ड्राइवर के रूप में शिनाख्त कर रही है। युवक को दो दिन पहले सहजनवां के किसी ढाबे पर देखे जाने की भी जानकारी मिली है। ऐसे में लग रहा है कि बदमाशों ने उसके साथ लूट करने के बाद हत्या कर शव को फेंक दिया है। साथ ही आशनाई को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी