एसडीएम से अभद्रता के मामले में छह नामजद समेत 14 पर मुकदमा

जब एसडीएम ने तीनों गाड़ियों को सीज करने का मातहतों को निर्देश दिया तो वे आक्रोशित हो गए। इधर माहौल देख एसडीएम ने कोठीभार थाने को सूचना दे दी थी। अभी पुलिस पहुंचती उसके पूर्व ही तस्करों के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचकर एसडीएम से अभद्रता करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 06:17 AM (IST)
एसडीएम से अभद्रता के मामले में छह नामजद समेत 14 पर मुकदमा
एसडीएम से अभद्रता के मामले में छह नामजद समेत 14 पर मुकदमा

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के गुरली रमगढ़वा में कुशीनगर के बार्डर पर रविवार को बालू तस्करों द्वारा निचलौल एसडीएम को घेरकर अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को छह नामजद समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ बलवा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है। निचलौल एसडीएम रामसंजीवन मौर्य रविवार की सुबह क्षेत्र में भ्रमण पर थे, तभी कुशीनगर की ओर से आ रही बालू लदी ट्रालियों की जांच करने लगे। वह महराजगंज और कुशीनगर के बार्डर गुरलीरमगढ़वा पुलिया के पास जांच कर ही रहे थे कि तभी एक साथ तीन ट्रालियां आती हुई दिखाई दी। रोकने पर उनके पास वैध कागजात नहीं पाए गए।

जब एसडीएम ने तीनों गाड़ियों को सीज करने का मातहतों को निर्देश दिया तो वे आक्रोशित हो गए। इधर माहौल देख एसडीएम ने कोठीभार थाने को सूचना दे दी थी। अभी पुलिस पहुंचती उसके पूर्व ही तस्करों के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचकर एसडीएम से अभद्रता करने लगे। सोमवार को एसडीएम की तहरीर पर छह नामजद में सिसवा के बीजापार निवासी अनुज पांडेय, सबया निवासी विद्यासागर जायसवाल, नागेंद्र कुशवाहा, सिसवा निवासी मनीष जायसवाल, कुशीनगर के छितौनी निवासी हरिओम मिश्रा और बदरूद्दीन के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

सोमवार को मनीष जायसवाल, जयप्रकाश , इशरार, नागेंद्र आदि लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर एसडीएम निचलौल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि एसडीएम द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली मालिकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी