गंभीर सवालों को हंस कर टाल गए आजम खां

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: छोटी-छोटी कमियों पर तबादले से लेकर निलंबन की गाज गिराने वाले कड़क मिजाज नेत

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 01:39 AM (IST)
गंभीर सवालों को हंस कर टाल गए आजम खां

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: छोटी-छोटी कमियों पर तबादले से लेकर निलंबन की गाज गिराने वाले कड़क मिजाज नेता नगर विकास मंत्री आजम खां के सामने पत्रकारों ने जब गंभीर समस्याओं को रखा तो उन्होंने हंस कर टाल दिया। सांड़ों से अब तक हो चुकी दस मौतों और दो दर्जन से अधिक के लोगों के घायल होने के मामले को न सिर्फ बहुत हल्के से लिया बल्कि यहां तक कहा कि यहां सांड़ बहुत मजबूत हो गए हैं।

कहा, नगर निगम पकड़ता है तो चार दिन बाद उनका पता नहीं चलता। सबको पता है यहां कहां जाता है। इस सरकार में चालीस फीसद वीफ का कटान और निर्यात बढ़ गया है। इसी तरह स्मार्ट सिटी से गोरखपुर के पिछड़ने और लंबित पड़ी योजनाओं का जिक्र होने पर कहा कि रामपुर की जगह गोरखपुर को लिया सकता है तो मैं तैयार हूं। यह भारत सरकार की योजना है, उसकी दो वर्ष में कोई योजना जमीनी हकीकत नहीं पा सकी है, तो यह कैसे शुरू हो पाएगी। गोरखपुर को सूची से बाहर करने वाला मैं नहीं योजना को लाने वाले लोग हैं। गंगा की सफाई के सवाल पर कहा कि यह केंद्र सरकार का काम है, प्रदेश सरकार गंगा साफ करेगी तो प्रदेश साफ हो जाएगा। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि फिर भी प्रदेश सरकार बहुत कुछ कर रही है।

टैंकर के पीने के पानी से सड़क की धुलाई के सवाल पर कहा कि गंगा जल से धोया या नहीं, हंस नहीं रहा गंभीर बात कर रहा हूं। एक बार विश्वविद्यालय के लिए पत्थर लेने एक स्थान पर गया। आरके जैन मेरे मित्र हैं जो मेरी अनुपस्थिति में विश्वविद्यालय का कार्य देखते हैं, उनके साथ ¨हदू दोस्त के यहां चला गया, वहां उन्होंने काफी आवभगत की, लेकिन उनके कारखाने में जैसे बैठा एक तरफ से जिंदाबाद और दूसरी तरफ मुर्दाबाद के नारे लगने लगे, जैसे-तैसे मैं वहां से उठ कर चल दिया। बाद में टैंकर के पानी में गंगा जल डालकर उस स्थान की धुलाई की गयी। यहां भी भाजपाई जिम्मेदारी ले लें तो हमेशा सड़क पर ही चलता रहूं।

स्वागत में जगह-जगह लगाए गए पोस्टरों पर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव का फोटो न होने के सवाल पर बगल में जफर अमीन डक्कू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह सामाजिक संस्था का कार्यक्रम है। अमर सिंह के सवाल पर कहा कि हल्की-हल्की बात करें, मुशायरे का आनंद लेने आया हूं।

chat bot
आपका साथी