नम आंखों से याद किए गए लांस नायक हनुमनथप्पा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : लांस नायक हनुमनथप्पा के निधन पर गुरुवार को शहर अश्रूपूरित हो गया। संस्

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 01:48 AM (IST)
नम आंखों से याद किए गए लांस नायक हनुमनथप्पा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : लांस नायक हनुमनथप्पा के निधन पर गुरुवार को शहर अश्रूपूरित हो गया।

संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडिहा में बच्चों व अध्यापकों ने मोमबत्ती जलाकर लांस नायक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य राजीव रज्जी ने कहा देश भक्ति का जो जज्बा हनुमनथप्पा में था, वह देश के हर बच्चे में होना चाहिए। आरपीएम एकेडमी सिविल लाइंस के बच्चों ने नम आंखों से लांस नायक को याद किया। टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।

--------------------

व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

साहबगंज स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल के प्रागण में संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वावधान में दो मिनट मौन रखकर पुण्यात्मा की शाति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक सीताराम जायसवाल, गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह 'मुन्ना', श्रीचंद बंसल, उमेश मद्देशिया, श्रीप्रकाश सिंह 'अनिल'आदि उपस्थित थे।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में गांधी प्रतिमा टाउनहाल से शास्त्री चौक तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

chat bot
आपका साथी