अब 13 तक भेज सकते हैं प्रविष्टि

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षात समारोह में होने

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 01:44 AM (IST)
अब 13 तक भेज सकते हैं प्रविष्टि

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षात समारोह में होने वाली फोटो प्रदर्शनी के लिए प्रविष्टियां अब 13 फरवरी तक भेजी जा सकती है। पहले प्रविष्टि भेजने की निर्धारित तिथि 10 थी। फोटो प्रदर्शनी के संयोजक डा. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदर्शनी की थीम 'यूनिवर्सिटी : मूड्स एंड शेड्स है। इसमें हर कोई प्रतिभाग कर सकता है। दीक्षात सप्ताह के तहत 17 को छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी तथा निर्णायकों द्वारा चयनित प्रविष्टियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कारों की एक अलग श्रेणी भी बनायी गई है। उन्होंने बताया कि एक प्रतिभागी दो फोटो ही भेज सकते हैं जो12 3 18 इंच में होना चाहिए। प्रतिभागी को एक प्रिंट 13 फरवरी तक विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में जमा करना होगा। लेकिन इसके साथ ही उसकी सॉफ्ट कॉपी स्त्रस्त्रह्वद्दह्वठ्ठद्ग2ह्य@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व इमेल भेजना अनिवार्य है। जिन छायाचित्रों की सॉफ्ट कॉपी मेल पर नहीं आएगी उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। हर फोटो के साथ प्रतिभागी को नाम, फोन नंबर देना होगा। इमेल में भी ये दोनों सूचनाएं आवश्यक हैं।

chat bot
आपका साथी