यज्ञ के जरिए बजरंगदल ने किया नए साल का विरोध

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चेतना तिराहा पर यज्ञ कर अंग्रेजी

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jan 2016 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2016 12:59 AM (IST)
यज्ञ के जरिए बजरंगदल ने  किया नए साल का विरोध

जागरण संवाददाता, गोरखपुर:

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चेतना तिराहा पर यज्ञ कर अंग्रेजी नववर्ष का विरोध किया।

कहा, न्यू ईयर, वैलेंटाइन या हाल में प्रचलित ऐसे ही मौकों के पीछे बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं। इनके लिए भारत एक बड़ा बाजार है। लिहाजा ये मौके इनको भारी कमाई का मौका मुहैया कराते हैं। पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित देश के युवा इनके आसान शिकार बन जा रहे हैं।

अपना नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को है। युवाओं से अपील की गई कि वे देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास से प्रेम करें। गुलामी के पर्व गुलामी की मानसिकता के प्रतीक है। अगर दशहरा, दीवाली और होली मनाते हैं तो उसी जोश से अपना नववर्ष क्यों नहीं।

इस मौके पर बजरंगदल के विभाग संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी, महानगर संयोजक मुकुंद शुक्ल, रवि दूबे, अमरजीत, राजेश गुप्ता, विनीत तिवारी, अंकित पांडेय, भावेश, प्रभात, विनोद और अमित आदि मौजूद थे।

-------------

chat bot
आपका साथी