मतगणना के लिए अधिग्रहीत किए गए विद्यालय

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए ब्लाक मुख्यालय, संबंधित ब्लाक के विद्य

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 01:30 AM (IST)
मतगणना के लिए अधिग्रहीत किए गए विद्यालय

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए ब्लाक मुख्यालय, संबंधित ब्लाक के विद्यालयों का 3 नवंबर तक अधिग्रहण किया है। यहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और फिर वहीं बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाएं जमा होंगी। मतगणना भी वहीं होगी।

अधिग्रहण पहले चरण के लिए 6 अक्टूबर से, दूसरे चरण के लिए 10 अक्टूबर से, तीसरे चरण के लिए 14 अक्टूबर से और चौथे चरण के लिए 26 अक्टूबर से होगा। मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत व अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी ने शुक्रवार को इन विद्यालयों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

किस ब्लाक की कहां होगी मतगणना

प्रथम चक्र: ब्रह्मापुर- ब्लाक मुख्यालय

पिपराइच- दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज ताज पिपरा

चरगावां- राजकीय कृषि विद्यालय छात्रावास भवन चरगावां

खोराबार- दयानंद इंटर कालेज जंगल सिकरी

सरदारनगर- राजकीय कन्या इंटर कालेज सरदारनगर

द्वितीय चक्र: भटहट- पटेल स्मारक इंटर कालेज पटेल नगर

जंगल कौड़िया- ब्लाक संसाधन केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल कौड़िया

पाली- बाबा अमृत दास जोगिया इंटर कालेज जोगिया पाली

कैंपियरगंज- जेपी इंटर कालेज कैंपियरगंज

सहजनवां- मुरारी इंटर कालेज सहजनवां

तृतीय चक्र: गगहा- रघुराज सिंह किसान इंटर कालेज गगहा

पिपरौली- जवाहर लाल इंटर कालेज जैतपुर

खजनी- गणेश शंकर पांडेय इंटर कालेज कटघर, खजनी

बांसगांव- पं. जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बांसगांव

कौड़ीराम- सर्वोदय किसान इंटर कालेज

चतुर्थ चक्र: उरुवा- रामरेखा सिंह इंटर कालेज उरुवा

गोला- वीएसएवी इंटर कालेज गोला

बड़हलगंज- नेशनल इंटर कालेज बड़हलगंज

बेलघाट- राष्ट्रीय सांस्कृत्यायन इंटर कालेज बेलघाट

एसडीएम जारी करेंगे वाहन पास

पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का वाहन पास संबंधित उपजिलाधिकारीजारी करेंगे। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत व मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि वाहन पास पर उम्मीदवार अथवा उसके एजेंट का प्रमाणित फोटो चस्पा किया जाएगा। वाहन पर आगे के शीशे पर उम्मीदवार का नाम, वार्ड संख्या बड़े व स्पष्ट अक्षरों में होना जरूरी होगा।

chat bot
आपका साथी