आरटीओ के अभियान में 161 वाहन चालान

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : विशेष सचिव परिवहन, लखनऊ एसके सिंह के निर्देश पर संभागीय परिवहन विभाग न

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 01:32 AM (IST)
आरटीओ के अभियान में 161 वाहन चालान

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : विशेष सचिव परिवहन, लखनऊ एसके सिंह के निर्देश पर संभागीय परिवहन विभाग ने जिले भर में वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। सड़क सुरक्षा के तहत शनिवार को चलाए गए इस अभियान में मंडल भर की चार टीमों ने सभी क्षेत्रों में वाहनों की जांच की। इस दौरान सड़क पर अनियमित चल रहे कुल 161 वाहन चालान किए गए। रविवार को भी अभियान चलेगा।

जांच दल की निगरानी कर रहे संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. एके गुप्ता ने बताया कि अभियान में अधिकतर ओवर स्पीड, ओवरलोड, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना फिटनेस के वाहन पकड़े गए। वहीं, कुछ लोग बिना हेलमेट के सड़क पर फर्राटा भरते पकड़े गए तो कई कुछ के नंबर प्लेट सही नहीं थे। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वाले और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। बताया कि जांच में गोरखपुर की टीम का नेतृत्व राकेश सिंह, संदीप कुमार पंकज, संदीप कुमार चौधरी, महराजगंज की टीम का एसपी श्रीवास्तव, देवरिया काआरएन चौधरी और कुशीनगर टीम का नेतृत्व अशोक कुमार सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी