हड़ताल पर रहे पूर्वाचल बैंककर्मी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण बैंकों में कार्यरत सभी संगठनों द्वारा गठित यू

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 02:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 02:02 AM (IST)
हड़ताल पर रहे पूर्वाचल बैंककर्मी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : अखिल भारतीय स्तर पर ग्रामीण बैंकों में कार्यरत सभी संगठनों द्वारा गठित यूनाइटेड फोरम आफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर पूर्वाचल बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। 11 जनपदों में कार्यरत बैंक की सभी 571 शाखाओं व 10 नियंत्रक कार्यालय व प्रधान कार्यालय में कामकाज पूर्णतया ठप रहा। कर्मचारियों ने बैंक के सभी 11 जिला मुख्यालयों पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने व पूर्वाचल बैंक मोहद्दीपुर के प्रधान कार्यालय पर सभा कर प्रदर्शन किया। अध्यक्षता राम सिंह यादव व संचालन आरआर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर राजेश सिंह, मनीष पांडेय, बीएन दुबे, केके श्रीवास्तव, दीनानाथ शर्मा, योगेंद्र सिंह, सुरेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

............

ये हैं प्रमुख मांगें

-आरआरबी एमेंडमेंट बिल के माध्यम से ग्रामीण बैंकों का निजीकरण न किया जाए

-अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति ग्रामीण बैंकों में प्रभावी की जाए

-प्रायोजक बैंकों में अनुमन्य पेंशन योजना को ग्रामीण बैंकों में भी लागू किया जाए

-संपूर्ण 10 वां वेतन समझौता एनआईटी अवार्ड के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण बैंक में तत्काल लागू किया जाए

हड़ताल में ये संगठन हुए थे शामिल

पूर्वाचल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन, पूर्वाचल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, पूर्वाचल बैंक स्टाफ फेडरेशन, पूर्वाचल बैंक सेवानिवृत वेलफेयर एसोसिएशन ने स्थानीय स्तर पर हड़ताल का निर्णय लिया था।

chat bot
आपका साथी