एसबीआइ शाखा खजनी में शार्ट सर्किट से लगी आग

जागरण संवाददाता, खजनी, गोरखपुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की शाखा खजनी में शार्ट सर्किट से शनिव

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 10:29 PM (IST)
एसबीआइ शाखा खजनी में शार्ट सर्किट से लगी आग

जागरण संवाददाता, खजनी, गोरखपुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की शाखा खजनी में शार्ट सर्किट से शनिवार की रात आग लग गई। कैश व डाक्यूमेंट सुरक्षित हैं, कम्प्यूटर, फर्नीचर व केबिन आदि पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार प्रथम दृष्टया लगभग 12 लाख रुपये के क्षति का अनुमान है। करीब एक सप्ताह तक इस बैंक के खाता धारक अपना लेन-देन एसबीआइ टेकवार शाखा से करेंगे।

रुद्रपुर गांव के दक्षिण में स्थित ट्रांसफार्मर को किसी शरारती तत्व ने विद्युत कटौती के दौरान तीन फेज को एक में जोड़ दिया था। शनिवार की रात करीब 12 बजे जैसे ही विद्युत आपूर्ति हुई। ट्रांसफार्मर जलने लगा। अचानक पावर सप्लाई बढ़ जाने से लगभग तीस मीटर दूर स्थित एसबीआइ की शाखा में शार्ट सर्किट हो गई। बैंक के गार्ड की सूचना पर प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप सिंह, चीफ मैनेजर शेखर श्रीवास्तव, रीजनल मैनेजर एसी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया। रात के करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पाया जा सका।

---------------

कैश, डाक्यूमेंट सुरक्षित

भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक वीएन प्रसाद ने कहा कि कैश व डाक्यूमेंट पूरी तरह सुरक्षित हैं, उन्हें फायरप्रूव बाक्स में रखा गया था। कंप्यूटर, फर्नीचर व केबिन आदि का नुकसान हुआ है। सोमवार को सर्वेयर जाएंगे और आग से हुई क्षति का आंकलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी