गाजीपुर में बनेगा रेलवे का पेरिशेबल कार्गो

जागरण संवददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के गाजीपुर स्टेशन के पास रेलवे का पेरिशेबल कार्गो केंद

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 08:19 PM (IST)
गाजीपुर में बनेगा रेलवे का पेरिशेबल कार्गो

जागरण संवददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के गाजीपुर स्टेशन के पास रेलवे का पेरिशेबल कार्गो केंद्र स्थापित होगा। इसका निर्माण भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 25 मई को सुबह 10 बजे कार्गो का शिलान्यास करेंगे।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाजीपुर घाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर रेल राज्यमंत्री शिलान्यास के अलावा वाईफाई सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे। समरोह में डीजल रेल कारखाना वाराणसी और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके हरित व निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सीपीआरओ के अनुसार 'किसान विजन योजना' के तहत निर्मित होने वाले पेरिशेबल कार्गो केंद्र के निर्माण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने भूमि उपलब्ध कराई है। 100 मीट्रिक टन के 4 केंद्र चेंबर्स में निर्मित होने वाले इस कार्गो केंद्र में फल और सब्जियों को संरक्षित किया जाएगा। फिर उसे रेलवे के जरिए देश के विभिन्न प्रांतों और स्थलों पर भेजा जाएगा। जिससे किसानों को उचित दाम मिल सकेगा। एक तो फल और सब्जियां संरक्षित होंगी, ऊपर से बिक्री के लिए उन्हें बड़ा बाजार भी मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी