जन-सुनवाई सभा में फूटा विद्युत उपभोक्ताओं का रोष

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा सोमवार को दीदउ गोरखपुर विश्ववि

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 02:04 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 02:04 AM (IST)
जन-सुनवाई सभा में फूटा विद्युत उपभोक्ताओं का रोष

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा सोमवार को दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय संवाद भवन में विद्युत मूल्य बढ़ोत्तरी प्रस्ताव पर आम उपभोक्ताओं व उद्योगपतियों के सुझाव व शिकायत जानने के लिए जन-सुनवाई सभा का आयोजन किया गया था। उद्योगपतियों ने जहां बढ़ोत्तरी प्रस्ताव, लाइन लास रोकने आदि विभिन्न विंदुओं पर अपनी आपत्ति जताई। वहीं आम उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिजली बिल में धांधली, लापरवाही और उपभोक्ताओं का शोषण किए जाने, तथा बिजली चोरी रोकने आदि मुद्दों को लेकर आयोग के अध्यक्ष देश दीपक वर्मा के समक्ष जम कर हंगामेदार बहस की।

आयोग अध्यक्ष ने समस्याएं सुनकर अधिकारियों को चेतावनी दी कि इसका निस्तारण हर हाल में 15 दिन के अंदर करा दिया जाए, आयोग इसकी निगरानी करेगा। निस्तारण नहीं होने कार्रवाई होगी। सभा में अधिकांश उपभोक्ताओं ने बिजली हानि रोकने व बिजली मूल्य किसी भी दशा में नहीं बढ़ाए जाने की अपील की।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं ने लाइन लास रोकने की बात कही है। यदि लाइन लास रुक जाय तो बार-बार बिजली मूल्य बढ़ाने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। डिस्काम को लाइन लास रोकने का जितना लक्ष्य दिया गया था उसमें केवल आधी सफलता ही मिली जिसके कारण नियामक शुल्क 2.84 से घटाकर 1.84 फीसद कर दिया गया। भविष्य में जहा लाइन लास अधिक होगा वहां के उपभोक्ताओं को अधिक मूल्य देना पड़ेगा। अब बिना मूल्य बिजली जलाने वालों का खामियाजा मूल्य देने वाले उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। जोनवार मुख्य अभियंता लाइन लास रोकने की जिम्मेदारी उठाएं, अब जोन वार मूल्य निर्धारण किया जाएगा। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी एके सिंह ने भरोसा दिलाया कि आने वाले एक माह में उपभोक्ता सुविधा व विभाग के काम तथा लाइन लास की स्थिति पर असर दिखेगा। पावर कारपोरेशन लखनऊ में वाणिज्य निदेशक संजय सिंह ने कहा कि लाइन लास रोकने के लिए विभाग ने पिछले दिनों जिस तरह से अभियान चलाया है उससे लाइन लास में काफी कमी आई है।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य इंदू भूषण पांडेय, मुख्य अभियंता गोरखपुर डीके सिंह, इलाहाबाद एसपी पांडेय, डिस्काम के मुख्य अभियंता प्रशासन एसपी त्रिपाठी, स्टोर प्रदीप कक्कड़, अधीक्षण अभियंता आरआर सिंह, बलिराम चौहान, एससी गुप्ता, अधिशासी अभियंता एके सिंह, एमएम गोयल, संजय यादव, रजत जुनेजा, धीरज सिन्हा, सहायक अभियंता चंद्रशेखर चौरसिंया, हेमंत सिंह, वाईके चतुर्वेदी, प्रमोद जासवाल, सतीश चंद्र, नवीन चंद्र, अविनाश कुमार सिंह, केके भार्गव, पुनित निगम, महेंद्र मिश्रा सहित गोरखपुर बस्ती मंडल के बिजली अभियंता, ठेकेदार, आम उपभोक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी