मेडिकल कालेज में अलर्ट, अवकाश रद

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज में नेपाल से आने वाले घायलों की संभावना को देखत

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 01:51 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 01:51 AM (IST)
मेडिकल कालेज में अलर्ट, अवकाश रद

जागरण संवाददाता, गोरखपुर :

बीआरडी मेडिकल कालेज में नेपाल से आने वाले घायलों की संभावना को देखते हुए अलर्ट कर दिया गया है। यहां सभी डाक्टरों व स्टाफ के अवकाश रद कर दिए गए हैं। सभी को यह सूचना दे दी गई है कि जरूरत पड़ने पर कभी भी बुलवाया जा सकता है।

यह व्यवस्था नेपाल से घायलों के आने की संभावना को देखते हुए की गई है। प्राचार्य डा. केपी कुशवाहा के मुताबिक नेहरू अस्पताल के वार्ड संख्या ग्यारह के सभी बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, उधर ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी ब्लाक में भी बेडों की व्यवस्था की गई है। सभी डाक्टरों व अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर कभी भी उनको बुलाया जा सकता है।

जिला अस्पताल में भी चौकसी

जिला अस्पताल में भी सतर्कता बरती जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। इमरजेंसी में दवाओं व संसाधनों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गयी है।

chat bot
आपका साथी