बहुमत के उन्माद में काम कर रही भाजपा : राजबब्बर

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : फिल्म अभिनेता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि भाजपा सकार बहुमत

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 01:52 AM (IST)
बहुमत के उन्माद में काम कर रही भाजपा : राजबब्बर

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : फिल्म अभिनेता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि भाजपा सकार बहुमत के उन्माद में काम कर रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज किसानों को आत्म हत्या करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह सरकार किसान, गरीब व मजदूर विरोधी है। कहा कि किसानों की आत्महत्या नहीं बल्कि उनकी हत्या है।

महराजगंज के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में गोरखपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता राजबब्बर शनिवार को यहां पूर्व महापौर पवन बथवाल के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उनके साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेंद्र राम त्रिपाठी भी मौजूद रहे। राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा के विषय में कांग्रेस की रणनीति के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती बल्कि सर्वधर्म समभाव के आधार पर काम करती है। उनकी यात्रा को किसी वर्ग व जाति से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए। उनकी यात्रा का मकसद चुनाव के पूर्व जो सामाजिक वैमनस्य फैलाया गया था उसमें पीडि़तों को सवधर्म समभाव का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि हम फरेंदा उपचुनाव में अपना एहसास कराएंगे और अच्छी स्थिति में रहेंगे। प्रदेश में पार्टी की कमजोर स्थिति के प्रश्न पर बोलने से इन्कार करते हुए कहा कि इस पर प्रमोद तिवारी जी बोलेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल को सहयोगी दलों से बातचीत कर राज्यसभा से पास नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि काग्रेस ने जो काम काम किया है मोदी उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश के खस्ताहाल संगठन पर कहा कि प्रदेश में अच्छे पदाधिकारियों की टीम दी गई है, उसका परिणाम ठीक निकलेगा। जहा तक बदलाव का सवाल है तो यहां अभी कोई पद रिक्त नहीं है। किसानों से अपील की कि वह आत्महत्या न करें।

chat bot
आपका साथी