1221 बड़े बकायेदारों की कट चुकी है बिजली

गोरखपुर: एक लाख रुपये से ज्यादा के शहर के 1221 बकायेदारों की बिजली काटी जा चुकी है। इनम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 01:01 AM (IST)
1221 बड़े बकायेदारों की कट चुकी है बिजली
1221 बड़े बकायेदारों की कट चुकी है बिजली

गोरखपुर: एक लाख रुपये से ज्यादा के शहर के 1221 बकायेदारों की बिजली काटी जा चुकी है। इनमें से 277 बकायेदारों ने आधी रकम कैश और आधी रकम का पोस्ट डेटेड चेक दिया तो कनेक्शन जोड़ा गया। अफसरों को 7994 बकायेदारों की लाइन काटनी थी, लेकिन ज्यादातर ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। इधर, देर रात पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कार्यालय को बड़े बकायेदारों के संबंध में अपडेट जानकारी भेज दी गई।

नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि अब तक एक लाख रुपये से ज्यादा के 311 बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा चुका है। इनमें से 88 ने रकम जमा की तो उनका कनेक्शन जोड़ा गया।

खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता जेपी यादव ने बताया कि 308 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। इनमें से 35 ने बकाये की रकम का आधा हिस्सा जमा कर दिया तो बिजली जोड़ दी गई। खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता वीके चौधरी ने बताया कि 280 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इनमें से 62 ने बकाया जमा किया है। खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता मोहित तिवारी ने बताया कि 322 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इनमें से 92 ने रकम जमा की है।

41.27 करोड़ अब भी बकाया

अफसरों की लापरवाही और कर्मचारियों की मनमानी से बिजली निगम को तगड़ी चोट लगनी तय है। तकरीबन 15 दिनों की कवायद के बाद भी निगम के अफसर गोरखपुर शहर में सिर्फ 1.72 करोड़ रुपये ही जमा कर सके। जबकि यहां का बकाया 43 करोड़ रुपये है। यानी अब भी 41.27 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया सिर्फ उन उपभोक्ताओं पर है जिनका कुल बकाया एक लाख रुपये से ज्यादा है।

chat bot
आपका साथी