रुटीन फुल, होली स्पेशल चल रहीं खाली

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : होली पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन गोरखपुर स

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 09:01 PM (IST)
रुटीन फुल, होली स्पेशल चल रहीं खाली

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : होली पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और गुवाहाटी के बीच स्पेशल गाड़ियां चला रहा है। इसके बाद भी लोग नियमित ट्रेनों की तरफ भाग रहे हैं। जबकि, उनके हाथ वेटिंग टिकट ही आ रहा है। वहीं, होली स्पेशल ट्रेनों में लगभग सभी श्रेणियों में पर्याप्त जगह खाली है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए ही स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। यात्री अग्रिम आरक्षण के जरिए अपना बर्थ सुरक्षित करा सकते हैं।

---

इन ट्रेनों में खाली है बर्थ

- गोरखपुर से गुवाहाटी 05610 स्पेशल में 7 को स्लीपर में 439 व 14 को 506 बर्थ, एसी थ्री में 7 को 148 व 14 को 153 तथा एसी टू में 7 को 23 व 14 को 24 बर्थ।

- गोरखपुर- बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 09006 में 7 मार्च को एसी थ्री में 56 और टू में 37 बर्थ खाली है।

- गोरखपुर-आनंदविहार स्पेशल में 9 को स्लीपर में 436 व 11 को 659 बर्थ, एसी थ्री में 9 को 61 व 11 को 108 तथा एसी टू में 9 को 28 व 11 मार्च को 41 बर्थ खाली।

chat bot
आपका साथी