अब वयस्कों के लिए भी उपलब्ध स्वाइन फ्लू की दवा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर पिछले कई दिनों से स्वाइन फ्लू की दवा की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग के

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 08:34 PM (IST)
अब वयस्कों के लिए भी उपलब्ध स्वाइन फ्लू की दवा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर

पिछले कई दिनों से स्वाइन फ्लू की दवा की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग के पास अब पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध हो गई है। पहले विभाग के पास सिर्फ बच्चों की डोज ही थी, पर अब वयस्कों के लिए निर्धारित डोज की दवा भी आई गई है। महानिदेशालय से दवाएं सीएमओ के पास पहुंच गई।

जो दवाएं आई हैं उनमें टैमी फ्लू की 75 एमजी की दो सौ टैबलेट व तीन मिग्रा की सौ टैबलेट शामिल हैं। सीएमओ के पास कुछ दवाएं पहले से बचीं थी। इस तरह अब पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हो गई हैं। उधर जिला अस्पताल को सीएमओ की तरफ से जो दवाएं दी गई थीं वह उसी तरह पड़ी हुई हैं क्योंकि अब तक अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं किया गया है।

मेडिकल कालेज में मंगाई जाएगी दवा

उधर बीआरडी मेडिकल कालेज स्थित नेहरू अस्पताल के एसआइसी डा. रामयश यादव के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कालेज में फिलहाल उपलब्ध टैमी फ्लू की पचास टैबलेट से काम चलाया जा रहा है। एक नया मरीज और भर्ती किया गया है। दवाओं की कमी न हो इसको देखते हुए बाजार से और दवाएं मंगा ली जाएंगी।

chat bot
आपका साथी