किसी भी संस्था से बना ग्रीन कार्ड अवैध

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : वाहन मालिकों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। विभिन्न संस्था व एजेंसी

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 07:00 PM (IST)
किसी भी संस्था से बना ग्रीन कार्ड अवैध

जागरण संवाददाता, गोरखपुर :

वाहन मालिकों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। विभिन्न संस्था व एजेंसी की ओर से बनाया जाने वाला ग्रीन कार्ड मान्य नहीं होगा। निदेशक यातायात की ओर से इस आशय का निर्देश जारी किया गया है।

निदेशक यातायात की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न संस्थाओं व एजेंसियों द्वारा पैसा लेकर ग्रीन कार्ड बनाने, रिफलेक्टर, मरकरी पेंट लगाने तथा इचिंग कार्य से पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसको देखते हुए उस कार्य के लिए किसी संस्था व एजेंसी को अनुमति न देने का आदेश दिया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया जा चुका है। लिहाजा यदि अगर किसी संस्था व एजेंसी द्वारा अवैध रूप से वाहनों का ग्रीन कार्ड, रिफलेक्टर, मरकरी पेंट तथा इचिंग आदि का कार्य शुल्क लेकर करते पाए तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा है कि किसी संस्था व एजेंसी द्वारा बनाए जाने वाले ग्रीन कार्ड मान्य नहीं होता है। ऐसे में लोगों को आगाह किया गया है कि वे किसी संस्था के माध्यम से ग्रीन कार्ड न बनवाएं।

chat bot
आपका साथी