जर्जर विद्युत पोल से भयभीत हैं लोग

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मियांबाजार उत्तरी ठाकुर खजांची गली में राकेश यादव के घर के सामने खड़ा ब

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:25 AM (IST)
जर्जर विद्युत पोल से भयभीत हैं लोग

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मियांबाजार उत्तरी ठाकुर खजांची गली में राकेश यादव के घर के सामने खड़ा बिजली का पोल लोगों के भय का कारण बन गया है। पोल कैसे खड़ा है उसे देखने की हिम्मत नहीं होती है। उसके पास से गुजरने वाले जल्दी से से वहां से निकल जाते हैं। पोल आपने आधार स्थल पर पूरी तरह से सड़ कर जर्जर हो गया गया है। बार-बार कहने व शिकायत करने के बाद भी विभाग के लोग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

मोहल्ले में रहने वाले मुकुल श्रीवास्तव, अमित पांडेय, राजा सिंह मनीष मिश्रा, बबिता श्रीवास्तव, सतीश, मंगल, सोनू व ¨रकू आदि का कहना है कि पोल के सड़कर जर्जर हो जाने तथा खतरनाक स्तर पर पहुचने की सूचना विभाग के लोगों को कई बार दी गई लेकिन कई माह बाद भी विभाग ने इसपर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बगल से गुजरने पर हमेशा डर रहता है कि कहीं यह गिर न जाए। मोहल्ले के लोगों ने पोल को खड़े रहने के लिए इसे रस्सी व तार आदि से बांध के रखा है लेकिन पूरी तरह से आधार से सड़ जाने के कारण वह बांधने के बाद भी कभी भी गिर सकता है।

chat bot
आपका साथी