रोशनी व फुलझड़ियों के साथ आज मुस्कराएगी सांझ

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : लंका विजय के बाद भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशी गुरुवार को दोहराई जाएग

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:25 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:25 AM (IST)
रोशनी व फुलझड़ियों के साथ आज मुस्कराएगी सांझ

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : लंका विजय के बाद भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशी गुरुवार को दोहराई जाएगी। दिवाली परंपरागत रूप से आस्था व उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। महानगर भी इसकी तैयारी कर चुका है। पूरा शहर सतरंगी रोशनी में नहा रहा है। छोटे-छोटे अनवरत क्रम से जलते-बुझते सतरंगी विद्युत बल्ब अपनी आभा बिखेर रहे हैं। माहौल खुशनुमा हो गया है। जनमानस दीपावली के स्वागत को पूरी तरह तैयार है।

लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, दीये, पटाखों व फुलझड़ियों की दुकानें सज गई हैं। खरीदारी धनतेरस से ही जारी है। घर, मकान, दुकान, होटल, रेस्त्रां सभी सतरंगी विद्युत झालरों से रोशन हैं। लक्ष्मी-गणेश की पूजा की पूरी तैयारी श्रद्धालुओं ने कर ली है। आंगन अल्पना (रंगोली) से सजाया जाएगा जहां पूजा-अर्चना कर यह कामना की जाएगी कि मां लक्ष्मी घर में वास करें।

बुधवार को स्थायी दुकानों के अलावा लगभग हर चौराहे पर सड़क की दोनों पटरियों पर लाइन से दुकानें सजाई गई थीं। मिठाई, बर्तन, घरेलू सामानों, पटाखा-फुलझड़ियों की दुकानों पर बड़ी भीड़ रही। बची-खुची खरीदारी पूरी की गई।

chat bot
आपका साथी