स्टोर में सड़ रहे थे लाखों के जरूरी सामान

जागरण संवाददाता, गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में साफ-सफाई के दौरान मंगलवार को स्टोर के एक कमरे में

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 02:04 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 02:04 AM (IST)
स्टोर में सड़ रहे थे लाखों के जरूरी सामान

जागरण संवाददाता, गोरखपुर

बीआरडी मेडिकल कालेज में साफ-सफाई के दौरान मंगलवार को स्टोर के एक कमरे में वर्षो से बंद पड़े लाखों के जरूरी सामान मिले हैं। इसमें भारी तादाद में नए तौलिए, बेड, यूरीन पाट आदि सामान मिले। कंप्यूटर भी मिला जो खराब हो गया है। उधर गौतम हास्टल में बंद पड़े कई कमरों को खोलने पर भारी मात्रा में कबाड़ मिला।

साफ-सफाई का जायजा लेने के क्रम में जब प्राचार्य डा. केपी कुशवाहा पूर्वान्ह करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रशासनिक भवन ऊपरी मंजिल पर पहुंचे तो एक कमरे में ताला बंद देख कर्मचारियों से खोलने को कहा। जब कमरा खोला गया तो उसमें अस्पताल में उपयोग किया जाने वाला तौलिया, बेड, यूरीन पाट आदि जरूरी सामान थे। मेडिकल कालेज प्रशासन इस बात का पता लगाने में जुटा है कि यह सामान कब खरीदे गए और क्यों कमरे में बंद पड़े थे। इस बारे में पूछे जाने पर प्राचार्य डा. केपी कुशवाहा ने बताया कि कमरे से करीब पांच हजार तौलिया, अठारह नए गद्दे, दो सौ यूरीन पाट व अन्य सामाना मिला। इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। प्राचार्य ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी