छत से गिरे बालक की मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा

गोरखपुर : छत से गिरकर घायल तेनुआ, झगहा निवासी सात वर्षीय बच्चे की रविवार की रात नई बाजार में एक क्ली

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:23 AM (IST)
छत से गिरे बालक की मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा

गोरखपुर : छत से गिरकर घायल तेनुआ, झगहा निवासी सात वर्षीय बच्चे की रविवार की रात नई बाजार में एक क्लीनिक में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने क्लीनिक से जुड़े लोगों से हाथापाई भी की। हालांकि सोमवार को दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया।

ब्रह्मापुर संवाददाता के अनुसार रविवार की रात में दस बजे के आसपास बच्चा छत से गिरकर घायल हो गया। परिजन गंभीर हालत में उसको नई बाजार डाक्टर के पास ले गए। डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे मेडिकल कालेज ले जाने को कहा लेकिन परिजनों के कहने पर उसने अपनी क्लीनिक में इलाज शुरू किया। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन हंगामा शुरू करने लगे। जानकारी होने पर पहुंची झगहा पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। दूसरे दिन दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया।

chat bot
आपका साथी