बालक लापता, अपहरण का आरोप

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:26 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:26 AM (IST)
बालक लापता, अपहरण का आरोप

गोरखपुर : झगहा थाना क्षेत्र के नउआबारी पलिपा चौराहे पर भीम का आठ वर्षीय पुत्र करन रविवार की रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। उसके बाबा रामसिधारे ने बोलेरो सवारों पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

ब्रह्मापुर संवाददाता से मिली खबर के अनुसार करन की मां अपने एक रिश्तेदार के साथ काफी दिनों से गौरीबाजार, देवरिया में रहती है। उसके साथ उसकी बेटी भी रहती है। उसके पिता भीम का काफी दिनों से पता नहीं है। खुद करन अपने बाबा रामसिधारे के साथ नउआबारी पलिपा चौराहे पर स्थित फर्नीचर की दुकान पर रहता है। रामसिधारे के मुताबिक रात में आठ बजे के आसपास कुछ लोग बोलेरो से आए और करन को जबरिया अपनी गाड़ी में बिठाकर चले गए। थानेदार आरके सिंह ने अपहरण की बात से इन्कार किया है। उनका कहना है कि बच्चे को उसकी मां अपने साथ ले गई है।

chat bot
आपका साथी