कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 10:20 PM (IST)
कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवादाता, गोरखपुर : बिजली कटौती आजिज नागरिकों ने कटौती होते ही रात को बेतियाहाता प्रेमचंद पार्क के निकट बिजली शिकायत केंद्र पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि बिजली की रात की कटौती बंद नहीं हुई तो उपकेंद्र चलने नहीं दिया जाएगा।

मोहल्ले के लोगों ने कहा कि दिन में बिजली कब आ रही है कब जा रही है कोई ठिकाना नहीं है। इसके साथ रात में भी दो तीन बार की कटौती में छह-सात घंटे बिजली काट दी जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश गुप्ता, रवि मद्धेशिया, सुरेंद्र गुप्ता, इंद्रावती देवी, सर्वेश कुमार, मीना देवी, पराग कुमार, राम निषाद, सोनू कुमार आदि प्रमुख रहे।

chat bot
आपका साथी