महाविद्यालयों की लेटलतीफी से परीक्षा परिणाम में देरी

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:24 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:24 AM (IST)
महाविद्यालयों की लेटलतीफी से परीक्षा परिणाम में देरी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीते सत्र में विश्वविद्यालय की गड़बड़ियों के चलते परीक्षाफल घोषणा में हुई देरी इस बार भी संभव है, लेकिन इस बार कारण विश्वविद्यालय नहीं महाविद्यालय प्रशासन है। पहले परीक्षा फार्म, नामिनल रोल भेजने में लेटलतीफी, प्रायोगिक परीक्षा के अंक उपलब्ध कराने में देरी और अब शुल्क समय से न जमा करने के चलते रिजल्ट जारी नही हो पा रहा है। विवि प्रशासन ने ऐसे महाविद्यालयों की सूची तैयार कर ली है।

कुलपति प्रो.अशोक कुमार ने बताया कि दो दर्जन से अधिक ऐसे महाविद्यालय हैं जिन्होंने परीक्षार्थियों का शुल्क नहीं जमा किया है। ऐसे में रिजल्ट जारी करना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे महाविद्यालयों की सूची तैयार है यदि शीघ्र शुल्क नहीं जमा हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। कुलपति का कहना है कि 'एक ओर विश्वविद्यालय प्रशासन समय से परीक्षाफल घोषित करने की तैयारी किए हुए है वहीं अब तक महाविद्यालयों का सहयोग न मिलने से ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है। कुलपति ने स्पष्ट कहा कि परीक्षाफल घोषित करने में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से कोई देरी नहीं हो रही है। इसके लिए पूरी तरह महाविद्यालय जिम्मेदार हैं।

chat bot
आपका साथी