नौनिहालों ने कहा, स्कूल चलो

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST)
नौनिहालों ने कहा, स्कूल चलो

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सर्व शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को महानगर के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। रैली राजघाट चुंगी से शुरू होकर घंटाघर, पांडेय हाता, नार्मल टैक्सी स्टैंड होते हुए कन्या दीक्षा विद्यालय में आकर समाप्त हो गई। इस दौरान बच्चे हाथों में स्लोगन और बैनर लिए हुए चल रहे थे। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए नारा भी लगा रहे थे।

रैली को प्रभारी जिलाधिकारी सुरेंद्र राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलाकर पांडेय ने बताया कि अभियान का लक्ष्य 6 से 14 वर्ष तक के हर बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना है। मुख्यमंत्री का संदेश भी लोगों में वितरित किया गया। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी शैलेष कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक विवेक जायसवाल, नगर शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव व ब्रह्माचारी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। रैली में जिला स्काउट मास्टर मो. इस्लाम, व्यायाम शिक्षक श्रवण यादव, रीना सिंह, अकरम परवेज, ताहिरा, पूनम यादव, नसरीन, राजनाथ शर्मा, अभिषेक पांडेय, प्रेम नारायण के अलावा सभी परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों के बच्चे, सरस्वती शिशु मंदिर तुर्कमानपुर, पक्कीबाग और आर्य नगर के छात्र और समस्त खंड शिक्षा अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी