प्रत्याशियों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाया टेंशन

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:06 AM (IST)
प्रत्याशियों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाया टेंशन

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: जिले की दोनों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की बढ़ती भीड़ ने प्रशासन के माथे पर बल डाल दिया। गुरुवार नामांकन का आखिरी दिन है और अब तक दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या इवीएम की एक बैलेट यूनिट की क्षमता के करीब पहुंच गई है। 15 से अधिक प्रत्याशी होने पर दो बैलेट यूनिटों की जरूरत पड़ती है, जो कहीं न कहीं अतिरिक्त कार्य से जुड़ा हुआ मानी जाती है। नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) के बटन समेत एक बैलेट यूनिट की क्षमता 16 प्रत्याशियों की होती है।

बुधवार को कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए। बांसगांव संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डा. संजय कुमार समेत सात ने पर्चा भरा जबकि गोरखपुर से कुल छह ने नामांकन दाखिल किया। संजय कुमार के अलावा बाकी निर्दल अथवा आयोग में पंजीकृत दल हैं।

--------

किसने किया नामांकन

बांसगांव

डा. संजय कुमार- कांग्रेस

कोदई सोनकर- जय सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी

लालचंद्र प्रसाद- अंबेडकर समाज पार्टी

देवमणि निषाद- निर्दल

रामनरेश- इंडियन सवर्ण समाज पार्टी

अर्जुन प्रसाद राव- भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी

रामप्रीत जख्मी- बहुजन मुक्ति पार्टी

--------

गोरखपुर

सुभाष मौर्य- राष्ट्रीय जनवादी पार्टी क्रांतिकारी

निरंजन प्रसाद- रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया

इंद्रदेव- भारतीय शक्ति चेतना

रामकिशुन- निर्दल

मो. वसीम खां- बहुजन मुक्ति पार्टी

रामकिशुन- लोकदल

chat bot
आपका साथी