जानकारी के बाद ही करें यात्रा, इस दिन भी निरस्त रहेंगी 11 पैसेंजर ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे की 11 सवारी गाड़ियां 19 दिसंबर को भी निरस्त रहेंगी। मालगाड़ियों को पास कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

By Edited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:45 AM (IST)
जानकारी के बाद ही करें यात्रा, इस दिन भी निरस्त रहेंगी 11 पैसेंजर ट्रेनें
जानकारी के बाद ही करें यात्रा, इस दिन भी निरस्त रहेंगी 11 पैसेंजर ट्रेनें
गोरखपुर, जेएनएन। मालगाड़ियों को पास कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 11 सवारी गाड़ियां 19 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा दो ट्रेनें रास्ते में निरस्त हो जाएंगी। पांच गाड़ियां विलंब से चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार पनियहवा प्वाइंट पर सुबह पांच से आठ बजे तक तथा गोरखपुर प्वाइंट पर सुबह सात से दस बजे तक फ्रेट कारिडोर प्लान के तहत ब्लाक लिए जाएंगे। ब्लाक की वजह से कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।
निरस्त होने वाली ट्रेनें
- 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी।
- 55072/55071 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी।
- 55073/55080 गोरखपुर नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी।
- 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी।
- 54324/54323 सीतापुर-बुढ़वल-सीतापुर सवारी गाड़ी।
- 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।
विलंब से चलने वाली ट्रेनें
- 55011 सिवान- गोरखपुर सवारी गाड़ी सिवान से एक घंटे विलंब से चलेगी।
- 55046 शाहजहांपुर- सीतापुर कैंट सवारी गाड़ी एक घंटे विलंब से चलेगी।
- 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली से एक घंटे लेट चलेगी।
- 55033 गोंडा- सीतापुर सवारी गाड़ी गोंडा से 225 मिनट लेट से चलेगी। यह ट्रेन 55037 बुढवल-सीतापुर सिटी सवारी ट्रेन के रूप में चलेगी।
- 55036 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी सीतापुर से एक घंटे की देरी से चलेगी। रास्ते में निरस्त होने वाली ट्रेनें - 55075 सिवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज में ही रुक जाएगी। यह ट्रेन कप्तानगंज में निरस्त हो जाएगी। - 55076 नंबर की गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से कप्तानगंज के बीच निरस्त रहेगी। मालगाड़ियों के लिए बनाया जा रहा रास्ता मालगाड़ियों को समूह में एक साथ पास कराने के लिए रेलवे प्रशासन प्रत्येक सप्ताह कुछ प्वाइंटों पर ब्लाक लेकर फ्रेट कारिडोर की तरह रेल लाइन (फ्रेट कन्वो) के रूप में एक वैकल्पिक रास्ता तैयार कर रहा है। ब्लाक के दौरान एक के पीछे एक मालगाड़ियों को चलाया जा रहा है। इस व्यवस्था से एक साथ अधिक मालगाड़ियां पूर्वोत्तर रेलवे रूट से पास कर जा रही हैं।
chat bot
आपका साथी