तीन को विवि आएंगे विधान सभा अध्यक्ष

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jul 2013 01:12 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2013 01:13 PM (IST)
तीन को विवि आएंगे विधान सभा अध्यक्ष

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय 3 जुलाई को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 'आपदा प्रबंधन की चुनौतियां एवं समाधान' विषय पर होने वाले विचार विमर्श में हिस्सा लेंगे। उसी दिन वह तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

यह जानकारी कुलसचिव अब्दुल मुईद अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि विचार विमर्श में वह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी करेंगे। रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में संचालित आपदा प्रबंधन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत यह आयोजन संवाद भवन में पूर्वाह्न 11 बजे होगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष कंवेंशन सेंटर के पास छात्रावास, कैफेटेरिया व इंटरनेट कैफे आदि तीन निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी