पादुका पूजन में उमड़े भक्त, गोष्ठी में गो, गंगा की रक्षा का संकल्प

By Edited By: Publish:Sun, 16 Jun 2013 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2013 01:03 AM (IST)
पादुका पूजन में उमड़े भक्त, गोष्ठी में गो, गंगा की रक्षा का संकल्प

- फूल, फल एवं मिष्ठान चढ़ाकर किया पूजन

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पीठ परिषद एवं आदित्य वाहिनी की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम के अतंर्गत दूसरे दिन शनिवार को गोवर्धन मठ पुरी के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पादुका पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। तदुपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

पादुका पूजन दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे मिर्जापुर स्थित व्यापारी नेता सीताराम जायसवाल के निवास पर तथा शाम 5 बजे यह आयोजन खूनीपुर स्थित भगवती जालान के निवास पर किया गया। शाम 7 बजे से एक गोष्ठी हुई। दोपहर में सीताराम एवं देव मुन्ना देवी, अनिल जायसवाल, संजय जासवाल, अजय जायसवाल, प्रीति जायसवाल, मीना, कविता, नीलू एवं प्रिंस ने सर्व प्रथम पादुका पूजन फूल, फल व मिष्ठान चढ़ा कर किया। इसके बाद शाम को हुए खूनीपुर स्थित आवास पर हुए पादुका पूजन में भगवती जालान एवं मीरा जालान, विकास जालान, लक्ष्मी जालान, अंबरीश जालान, सौरभ जालान आदि ने पादुका पूजन की। प्रवचन में उन्होंने गो, गंगा, एवं सनातन मानविंदुओं, भारत की अखंडता और भारतीय सीमा की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने गो और गंगा की रक्षा का संकल्प लेने को कहा। इस मौके पर पूर्व महापौर अंजू चौधरी, पूर्व सांसद पंकज चौधरी, प्रहलाद ब्रह्माचारी, बद्री प्रसाद जायसवाल, विनय सिंह बिन्नू, सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, कैप्टन वीएन सिंह, जगदीश प्रसाद जायसवाल, शीतल पांडेय सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी