जानें- यहां क्‍यों बिकी 100 रुपये किलो प्याज और 90 रुपये किलो चीनी Gorakhpur News

अयोध्या मामले में फैसले के बाद के हालात का अपने अनुसार अनुमान लगाकर लोगों ने आवश्यक वस्तुओं को जमा करना शुरू कर दिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 12:55 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 12:55 PM (IST)
जानें- यहां क्‍यों बिकी 100 रुपये किलो प्याज और 90 रुपये किलो चीनी Gorakhpur News
जानें- यहां क्‍यों बिकी 100 रुपये किलो प्याज और 90 रुपये किलो चीनी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। अयोध्या मामले में फैसले के बाद के हालात का अपने अनुसार अनुमान लगाकर लोगों ने आवश्यक वस्तुओं को जमा करना शुरू कर दिया। शुक्रवार रात तीन बजे तक खरीदारी हुई। जो रात में खरीदारी नहीं कर पाए, उनकी भीड़ सुबह 10 बजे तक दुकानों पर लगी रही। फुटकर बाजार में वस्तुओं की कीमतों में कई गुना बढ़ोत्तरी देखने को मिली। थोक बाजार में शहर के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। दोपहर बाद स्थिति सामान्य होने पर लोगों की आशंका दूर हो गई और बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

रातभर खुली रहीं दुकानें

अयोध्या फैसले के बाद के हालात को लेकर लोगों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी थी। साहबगंज, लालडिग्गी, हाल्सीगंज आदि इलाकों में शुक्रवार देर रात तक फुटकर दुकानें खुली रहीं। सुबह छह बजे से एक बार फिर दुकानें खोल दी गईं। दूध व अंडे थोड़ी ही देर में दुकानों से गायब हो गए। आलू, प्याज, टमाटर, चावल, चीनी आदि की भी खूब खरीदारी हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार 90 रुपये प्रति किलो तक चीनी बिकी। थोक बाजार में जहां आलू 12 से 16 रुपये तक बिका, वहीं शुक्रवार रात व शनिवार सुबह 40 से 45 रुपये प्रति किलो तक लोगों ने खरीदारी की। साहबगंज, महेवा मंडी जैसे प्रमुख बाजारों में आम दिनों की तुलना में दोपहर बाद ग्राहकों का आना काफी कम रहा।

खरीद ले गए आवश्यकता से 10 गुना ज्यादा सामान

महेवा मंडी में सब्जी, आलू, प्याज आदि की दुकानें सुबह सात बजे से ही खुल जाती हैं। आम दिनों की तुलना में शनिवार सुबह काफी भीड़ रही। इसमें शहर के लोग अधिक शामिल रहे। थोक दरों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ था, लेकिन लोगों ने आवश्यकता से करीब 10 गुना ज्यादा खरीदारी की। 

व्‍यापारी बोले

सुबह के समय लोगों ने खूब खरीदारी की। दोपहर बाद ग्राहक कम हो गए। - अमीन हुसैन, सब्जी व्यवसायी

खरीदारी को लेकर लोगों में काफी तेजी देखी गई। रोज की तुलना में उन्होंने कई गुना अधिक खरीदारी की। - विनोद दुबे, सब्जी व्यवसायी

दुकान पर आए ग्राहक एक-एक बोरी आलू लेकर गए हैं। अगले कुछ दिनों तक उन्हें खरीदारी की जरूरत नहीं पड़ेगी। - काजू राइन

सुबह के समय बड़ी संख्या में ग्राहक आए, लेकिन दोपहर बाद शांति देखने को मिली। - सुमित कुमार गुप्ता, गुड़ व्यवसायी

बाजार में आम दिनों की तुलना में सुबह काफी रौनक रही। लोगों ने खूब खरीदारी की। - सूर्यदीप कुमार, गल्ला व्यवसायी

साहबगंज मंडी में दुकानें समय से खुली हैं। आज ग्राहकों की आवाजाही न के बराकर है। - मुन्ना, व्यवसायी

chat bot
आपका साथी